नवजोत सिद्धू या ‘आप’ के साथ अभी कोई सम्पर्क नहीं : ढींडसा

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 08:38 AM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): शिरोमणि अकाली दल से बागी होकर प्रांत में नाराज अकालियों को एकत्र करने में जुटे राज्य सभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा तख्त श्री दमदमा साहिब नतमस्तक हुए। तख्त साहिब पहुंचने पर उनके साथ हलका तलवंडी साबो का कोई अकाली नेता या वर्कर तो दिखाई नहीं दिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखमंदर सिंह भागीवांदर पूर्व सदस्य जिला परिषद ने उनका स्वागत किया।

तख्त साहिब नतमस्तक होते समय उनको मौके पर मौजूद तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थे. ज्ञानी बलवंत सिंह नंदगढ़ ने सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बादलों के गढ़ कहलाते उक्त इलाके में अकाली दल में रहकर लीडरशिप के खिलाफ सैद्धांतिक लड़ाई लड़ने वाले बहुत-से नेता उनके साथ आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन ने बेअदबी संबंधी सी.बी.आई. केस बादलों के कहने पर लटकाए जाने के बयान पर कोई प्रतिक्रिया न देते ढींडसा ने कहा कि जो केस अदालत में सुनवाई अधीन है, उस पर वह कुछ नहीं बोलेंगे।

नवजोत सिद्धू या आम आदमी पार्टी से सम्पर्क के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी विधान सभा चुनावों में लंबा समय पड़ा है, जिसके लिए अभी किसी से सम्पर्क नहीं किया जा रहा। तख्त साहिब प्रबंधकों द्वारा सिरोपा न देने पर ढींडसा ने कहा कि गुरु घर नतमस्तक होने वाले हर नेता को सिरोपा देना चाहिए, भले वह किसी भी सियासी पार्टी से हो। ढींडसा के साथ अकाली दल की पूर्व सांसद मैंबर बीबी परमजीत कौर गुलशन, दस्तार फैडरेशन नेता भाई परगट सिंह भोडीपुरा आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News