10 दिनों से मोगा में कोरोना पॉजिटिव मरीज न मिलने से जिला निवासियों को मिली राहत

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 12:23 PM (IST)

मोगा(सन्दीप शर्मा): पिछले 10 दिनों से जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने न आने से जहां जिला निवासियों को राहत मिली है वहीं जिला और स्वास्थ्य प्रधान ने भी राहत महसूस की है। इसके साथ ही जिले के अलग-अलग ब्लाकों से स्वास्थ्य विभाग ने आज 149 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों में से कुछ सैंपल टी.बी., शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारियों से पीड़ितों के भी लिए गए हैं, जिनकी शारीरिक बीमारियों से लड़ने की शक्ति इन बीमारियों के कारण कम हो चुकी है, जिसके चलते उन्हें कोरोना का ज्यादा खतरा है। बेशक जिले में स्थिति बिल्कुल ठीक है, लेकिन इसके बावजूद डिप्टी कमिश्नर सन्दीप हंस, एस.एस.पी. हरमनबीर सिंह गिल और सिविल सर्जन डा. अन्देश कंग इस मामले में किसी तरह का कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं, जिसके चलते सावधानियां बरती जा रही हैं।

जिले में अब तक लिए जा चुके हैं 3509 कोरोना जांच के सैंपल
सिविल सर्जन मोगा डा. अन्देश कंग के अनुसार आज तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3509 संदिग्ध लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनामें से एन.आर.आइज, तीर्थ यात्री, प्रवासी लोग, कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी और टी.बी. बीमारी से पीड़ित, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की बीमारियों से पीड़ित मरीज शामिल हैं। वहीं आज विभाग की ओर से 149 संदिग्ध लोगों के सैंपल लेने के बाद 341 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इनमें से 24 के करीब जिले में पिछले दिनों विदेशों से वापस आए लोगों की रिपोर्ट भी शामिल है। डा. कंग के अनुसार आज लिए गए सैंपलों में जिले के अलग-अलग ब्लाकों से संबंधित लोग शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News