लुधियानावासियों के लिए राहत भरी खबर, दूसरे दिन भी नहीं आया कोरोना का कोई केस

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 12:58 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): शहरवासियों के लिए अच्छी ख़बर है कि रविवार को दूसरे दिन भी कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया। सेहत विभाग की तरफ से 108 सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें से 160 जी.एम.सी. पटियाला और 2 सैंपल दयानन्द अस्पताल में भेजे गए थे। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा मुताबिक पटियाला भेजे 160 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि दयानन्द अस्पताल में भेजे गए 2 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 5986 सैंपल नेगेटिव हैं, अन्य 179 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है और 7 लोगों की मौत हुई है। डा. बग्गा ने बताया कि 135 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों से 86 लोग लुधियाना के अस्पतालों में पॉजीटिव आए, जिसमें से 5 की मौत हो गई थी। लोगों की जांच और स्क्रीनिंग का काम जारी है। सेहत विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग दौरान 113 लोगों को होम क्वारंटाइन में भेजा, अब 2343 लोग होम क्वारंटाइन में हैं। 

Vatika