लालच का नहीं कोई इलाज,दोगुने के चक्कर में जो था उसे भी गंवाया

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 10:40 AM (IST)

कलानौर/गुरदासपुर(विनोद, वतन): पुलिस स्टेशन घुम्मन कलां के अधीन पड़ते गांव बांगोवानी में एक दुकानदार रुपए व सोने को दोगुना करने के लालच में 25 हजार व एक सोने की अंगूठी गंवा बैठा। उक्त ठगी का शिकार हुए गांव बांगोवानी के दुकानदार चैंचल सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। दोपहर को 2 पुरुष उसकी दुकान पर आए और उसे बातों में उलझा लिया।

 

उन्होंने उसे रुपए व सोने को दोगुना करने का लालच दिया। इस दौरान उन्होंने उक्त नौजवानों की बातों में आकर गल्ले में पड़ी 25,000 रुपए की नकदी व एक सोने की अंगूठी उन्हें पकड़ा दी। उक्त नौसरबाजों ने 25 हजार रुपए व सोने की अंगूठी उसके सामने ही एक रूमाल में बांधी और अपना खेल खेलते हुए उसे रूमाल व एक तावीज दे गए और इसके बाद वे दोनों वहां से फरार हो गए।  जब कुछ समय के बाद दुकानदार ने रूमाल खोला तो उसमें रुपयों व सोने की बजाय कागज तथा छोटे-छोटे पत्थर के टुकड़े थे। चैंचल सिंह ने बताया कि इस संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News