परिवार ने 6 दिनों से घर रखे युवक का शव, नहीं किया संस्कार, हैरान कर देगी वजह
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 10:45 AM (IST)
कादियां : गांव औलख कलां में 6 दिन पहले हुई हत्या के मामले में परिवार ने पिछले 6 दिनों से घर में मृतक रणजोध सिंह का शव रखकर हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पारिवारिक सदस्यों और गांववासियों का आरोप है कि रणजोध सिंह की बटाला शहर के काहनूवान रोड स्थित उसके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। उन्होंने शक जताया है कि हत्या में मृतक की पत्नी और अन्य लोग शामिल हो सकते है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
परिवार ने मांग की है कि जब तक हत्यारों को सजा नहीं मिलती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस मामले को लेकर पिछले दिनों पुलिस एस.एस.पी. दफ्तर के बाहर धरना भी दिया गया था। इस बारे में पुलिस थाना सिविल लाइन बटाला के एस.एच.ओ. गुरदेव सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here