पंजाब के विधायकों के वेतनों में नहीं हुई वृद्धि

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 10:37 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब के विधायकों के वेतन में वृद्धि किए जाने के संबंध में मीडिया के एक हिस्से में आई रिपोर्टों को आधारहीन बताते हुए पंजाब विधानसभा की ओर से मंगलवार को स्पष्ट किया है कि विधायकों के वेतन में अभी तक कोई वृद्धि नहीं की गई और अभी आम उद्देश्यों संबंधी कमेटी के विचाराधीन हैं।

विधानसभा के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह के नेतृत्व में आम उद्देश्यों संबंधी 20 सदस्यीय कमेटी ने विधायकों को दी जा रही सहूलियतों बारे अपनी 5 सदस्यीय सब-कमेटी को रिपोर्ट देने के लिए कहा था। इस सब-कमेटी ने विचार-विमर्श के बाद विधानसभा की आम उद्देश्यों संबंधी कमेटी को अभी केवल रिपोर्ट सौंपी है, जिसको आधार बनाकर मीडिया के एक हिस्से की ओर से विधायकों का वेतन ‘दोगुना’ करने के बारे में बेबुनियाद खबरें प्रकाशित की गई हैं। 

प्रवक्ता ने बताया कि सब-कमेटी की इस रिपोर्ट पर अभी आम उद्देश्यों संबंधी कमेटी की ओर से विचार किया जाएगा और अपनी सिफारिशें पंजाब सरकार के पास भेजी जाएंगी, जिस पर सरकार की ओर से ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Vaneet