अबोहर व फाजिल्का का कोई भी वकील नहीं लड़ेगा अरमान के हत्यारों का केस

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 08:29 AM (IST)

अबोहर(स.ह.): अबोहर बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू व सचिव आनंद गुप्ता ने बताया कि सभी वकीलों ने फैसला किया है कि अबोहर व फाजिल्का का कोई भी वकील अरमान के हत्यारों का केस नहीं लड़ेगा। उन्होंने बताया कि ये फैसला इसलिए किया गया है, ताकि कोई भी बच्चे के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करने का साहस न करे। उन्होंने पुलिस की ढीली कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि अगर पुलिस ने सही समय पर एक्शन लिया होता तो बच्चे की जान न जाती। सभी वकीलों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है। इस अवसर पर एडवोकेट संदीप बजाज, एड. संदीप ठठई, एड. अमृतपाल तिन्ना, एड. श्रवण कुमार, एड. अरुण मुंजाल, एड. हरप्रीत सिंह, एड. कमरसेन, एड. बंसी लाल व अन्य उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपें अरमान हत्याकांड का मामला : जाखड़
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने नई आबादी निवासी बलजिन्द्र सिंह संधू के 12 वर्षीय पुत्र अरमान की अपहरणकर्ताओं द्वारा की गई हत्या पर पीड़ित परिवार के साथ दुख प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपने की मांग की है। जाखड़ ने कहा कि यह बच्चों के खिलाफ गंभीर अपराध है तथा फास्ट ट्रैक्ट कोर्ट द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न दोहराई जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है और आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री से निवेदन किया जाएगा कि बच्चों के विरुद्ध ऐसे गंभीर अपराध रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और ऐसे प्रकरणों की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपी जाए, ताकि आरोपियों को सजा मिलने में देरी न हो। 

Edited By

Sunita sarangal