अब लाखों कुंवारों की बजेंगी शहनाइयां, शादी में नहीं होगी कोई रूकावट

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 05:12 PM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): करीब एक महीने बाद मलमास आज खत्म हो गया है। जिससे अब भारत में लाखों सनातन धर्मी के लोग अपने बच्चों की शादियां रचा सकेंगे। 

यह जानकारी आज जैतो में प्रख्यात ज्योतिषी दिवंगत पंडित कल्याण सरूप शास्त्री विद्यालंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि बीते 16 दिसम्बर को मलमास लगने से सनातन धर्म के लोग अपने अपने बच्चों की शादियां नहीं रचा रहे थे, क्योंकि हिन्दू शास्त्रों के मुताबिक जब मलमास लगा हो, उस समय विवाह, मुंडन, जनेऊ संस्कार, पहली बार किसी देवता या तीर्थस्थल पर जाना, राज्याभिषेक, यात्रा, नया मकान, तालाब-कुआं खोदने और मूर्ति स्थापना आदि नहीं करनी चाहिए। यह हिंदू शास्त्रों के मुताबिक निषेध है।

पंडित शिव कुमार ने कहा कि लाखों-करोड़ों सनातन धर्मी लोग अपने बच्चों की शादियां शुभ मुहूर्त में ही करना चाहते हैं, जिस कारण ही करीब 1 मास से लाखों कुंवारों की शादियां रुकी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News