बिना पासपोर्ट के सेवा केंद्रों में करतारपुर जाने के लिए नहीं हो रही रजिस्ट्रेशन, श्रद्धालु परेशान

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 05:00 PM (IST)

शेरपुर(अनीश : करतारपुर कॉरिडोर के लिए सेवा केंद्रों में बिना पासपोर्ट के रजिस्ट्रेशन नहीं हो रही है, जिस कारण श्रद्धालुओं को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्णनीय है कि पाकिस्तान के पी.एम इमरान खान ने पास्पोर्ट की शर्त को हटाकर श्रद्धालुओं को भारी राहत दी थी परंतु जिले के सेवा केंद्रों में अभी भी बिना पासपोर्ट के रजिस्ट्रेशन नहीं की जा रही है। यहां तक कि अगर कोई शादीशुदा है तो उसे अपने पति या पत्नी का पासपोर्ट भी जरूरी है। इसके इलावा जितने परिवार के मैंबर करतारपुर कॉरिडोर के लिए रवाना होंगे, उन सभी के पासपोर्ट की वैरीफिकेशन की जाती है व उनका नंबर फार्म में दर्ज किया जाता है। 

सेवा केंद्र के इंचार्ज ने कहा कि अभी उनका सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हुआ है व इसमें पासपोर्ट जरूरी किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, उनका पासपोर्ट जरूरी है। दूसरी ओर इलाके की धार्मिक शख्सियत संत बाबा हाकम सिंह गंडेवाल, सिख बुद्धीजीवी मंच के अध्यक्ष मा. हरबंस सिंह शेरपुर, बाबा जगजीत सिंह कलेरा, हरबंस सिंह सलेमपुर व गुरजीत सिंह ईसापुर ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस सबंधी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, क्योंकि लाखों लोग करतारपुर साहिब के दर्शन करना चाहते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News