धान की बिजाई के लिए नहरी पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी: सरकारिया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 08:41 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब में 20 जून से धान की बिजाई शुरू होने के मद्देनजर जल संसाधन मंत्री सुखबिंद्र सिंह सुख सरकारिया ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को नहरी पानी की पूरी सप्लाई दी जाए और टेलों तक पानी पहुंचाने के लिए नहरी पानी की चोरी को सख्ती से रोका जाए।

सरकारिया ने कहा कि किसानों को धान की बिजाई के समय नहरी पानी की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरों की क्षमता मुताबिक पानी की पूरी सप्लाई दी जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि कृषि के पेशे को आॢथक तौर पर पुन: लाभप्रद बनाने के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए। सरकारिया ने किसानों को भूजल का संयम से प्रयोग करने और धान की कम समय में पकने वाली किस्मों की खेती करने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरी पानी की चोरी सख्ती से रोकी जाए जिससे टेलों वाले किसानों को नहरी पानी की कोई कमी न आए। उन्होंने अधिकारियों को चौबीस घंटे निगरानी रखने और छापे मारने के निर्देश दिए।

swetha