8 जनवरी को पंजाब के गांवों में नहीं होगी दूध, सब्जी व चारे की सप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): 8 जनवरी को पंजाब के गांवों में दूध, सब्जियों, चारे, अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई नहीं होगी। यह घोषणा आज यहां राज्य की 10 किसान संगठनों की संयुक्त संघर्ष कमेटी ने 8 जनवरी को ‘ग्रामीण भारत बंद’ की तैयारी के संबंध में प्रैस कांफ्रैंस में की। इस बंद का आह्वान देश की 250 से अधिक किसान जत्थेबंदियों की संयुक्त संघर्ष तालमेल कमेटी द्वारा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण भारत बंद का एक्शन पहली बार हो रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य किसानों और ग्रामीण लोगों की मुश्किलों और मांगों के प्रति देश व राज्यों की सरकारों का ध्यान खींचना है। किसान नेताओं ने बताया कि 8 जनवरी को होने वाले ग्रामीण भारत बंद की सफलता के लिए ग्रामीण स्तर पर काफिलों के रूप में जाकर तैयारी की जा रही है। 3 जनवरी को किसान नेता डिप्टी कमिश्नरों द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को मांग पत्र भेजकर बंद के नोटिस भी देंगे।

Edited By

Sunita sarangal