लोकसभा चुनाव पंजाबः नामांकन प्रक्रिया कल शुरू

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 06:19 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस करुणा राजू ने कहा है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया कल अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो जाएगी। उन्होंने आज यहां बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल और नामांकन पत्र दो मई को वापस लिए जा सकेंगे। 

27 अप्रैल, 2019 (शनिवार) और 28 अप्रैल, (रविवार) को नामांकन पत्र हीं भरे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब में कुल 20374375 रजिस्टर्ड वोटर हैं, जिनमें 10754157 पुरुष, 9619711 महिलाएं, 507 वोटर तृतीय लिंग, 68551 पी.डब्ल्यू.डी वोटर और 100285 सर्विस वोटर हैं। राज्य में 14460 पोलिंग स्थानों पर 23213 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 249 अति संवेदनशील, 719 संवेदनशील और 509 अति संवेदनशील हैं। 

पंजाब राज्य में मतदान वाले दिन 12002 बूथों से वेब-कास्टिंग की जाएगी तथा 19 मई, को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को सुबह 8 बजे शुरू होगी।

Mohit