नॉन-टीचिंग स्टाफ ने किया परगट सिंह के घर का घेराव, दी यह चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 03:44 PM (IST)

जालंधर (राहुल): सर्व शिक्षा अभियान मिड -डे -मील नॉन-टीचिंग स्टाफ द्वारा आज परगट सिंह के घर का घेराव करने की कोशिश की गई। पुलिस की तरफ से बैरीकेड लगा कर प्रदर्शनकारियों को रास्ते में रोका गया। सरकार के खिलाफ रोष के तौर पर कर्मचारी नंगे पैर परगट सिंह की रिहायश के नजदीक पहुंचे। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार उन्हें रेगुलर करे। पंजाब में एक हजार के करीब नॉन-टीचिंग स्टाफ के अंतर्गत मिड-डे-मील काम कर रहा है। 

यह भी पढ़ेंः खाकी पर दाग: पंजाब पुलिस का कर्मचारी गिरफ्तार, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

परगट सिंह के घर का घेराव करने आए दफ्तरी कर्मचारियों ने कहा कि पहले अकाली दल सरकार की तरफ से चुनावों के नजदीक एक एक्ट लाया गया था पर वह लागू नहीं हुआ और चन्नी सरकार द्वारा भी 36000 कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया गया है पर अभी तक इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। 

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर : भारत-पाक सरहद के नजदीक बरामद हुई हेरोइन

प्रदर्शनकारियों को अंदेशा है कि इस बार भी सरकार झूठे ऐलान कर रही है। मिड-डे-मील दफ्तरी कर्मचारियों ने ऐलान किया कि 3 दिसंबर को सरकार के साथ मीटिंग तय हुई है। यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो मिड-डे-मील नॉन टीचिंग स्टाफ सोमवार से कलम छोड़ हड़ताल करेगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash