उत्तर रेलवे द्वारा माल ढुलाई के लिए चलाई जाएंगी 5 पार्सल एक्सप्रैस ट्रेन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 11:11 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): कोरोना वायरस के कारण देश में लॉक डाऊन है। इस दौरान तमाम यात्री ट्रेन रद्द चल रही हैं।

फिरोजपुर रेल मंडल के डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने बताया कि लोगों की सुविधा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए अलग-अलग स्थानों से 5 पार्सल एक्सप्रैस ट्रेन चलाई जा रही हैं जोकि नई दिल्ली-गुवाहाटी, अमृतसर-हावड़ा, दिल्ली-जम्मूतवी, कालका-अम्बाला और देहरादून-दिल्ली के बीच चलेंगी। वहीं एक पार्सल वैन और एक एस.एल.आर. के डिब्बों वाली पार्सल एक्सप्रैस ट्रेन हरिद्वार, पथरी, सहारनपुर और मेरठ सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में चलेगी।  

Vatika