नॉर्वे के नए कानून ने दी पगड़ी को मान्यता

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 09:24 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (सुरेश, जगदेव): नॉर्वे के नए कानून ने पगड़ी को मान्यता दे दी है। प्रसिद्ध लेखिका परमजीत कौर सरहिंद के दामाद अमृतपाल सिंह ने कई सालों की मेहनत के बाद पगड़ी बांधने के कानून बदलवाएं हैं।  

इस संबंधित बीबी परमजीत कौर सरहिन्द ने बताया कि नॉर्वे सरकार ने सिख भाईचारे को कानों से पगड़ी उठाकर पासपोर्ट पर फोटो लगवाने के लिए कानून पास किया तो सिख भाईचारे ने पगड़ी की बेअदबी महसूस की। अमृतपाल सिंह ने यंग सिख जत्थेबंदी और अन्य सिख जत्थेबंदियों के साथ मिल कर इस फैसले का विरोध किया और यह फैसला बदलने के लिए सरकार के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा। 

उनके संघर्ष को देखते हुए व सिखों की भावनाओं को समझते हुए काफी समय के बाद आखिर सरकार ने नए कानून में संशोधन कर दिया है। नए कानून अनुसार सिख भाईचारा अपनी पगड़ी की शान को कायम रख सकेगा। बीबी परमजीत कौर ने बताया कि नॉर्वे में नए कानून के बारे में नॉर्वे की कानून मंत्री मोनिका मेलांद ने उक्त फैसले का ऐलान किया।  

Tania pathak