SC छात्रों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए केंद्र नहीं दे रहा मदद: जाखड़

punjabkesari.in Tuesday, Mar 27, 2018 - 07:54 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पंजाब के अनुसूचित जाति के छात्रों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के 1615.79 करोड़ रुपए का बकाया जारी नहीं कर रही। 

इसके विरोध में पंजाब के सांसदों ने आज जाखड़ के नेतृत्व में संसद भवन के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। मौके पर सांसद संतोख चौधरी, रवनीत सिंह बिट्टू और गुरजीत सिंह औजला मौजूद थे। जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार अनुसूचित जातियों के प्रति असंवेदनशील है और पिछड़ी श्रेणी के हितों की उसको कोई परवाह नहीं है। 

प्रदेश कांग्रेस के यहां जारी बयान के अनुसार जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के एस.सी. के छात्रों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की जो रकमें रोकी हैं उनमें वर्ष 2015-16 के 382.72 करोड़, वर्ष 2016-17 के 799.52 करोड़ और वर्ष 2017-18 के 567.55 करोड़ रुपए शामिल हैं। राज्य सरकार को केंद्र सरकार ने वर्ष 2017-18 के दौरान 115.73 करोड़ रुपए भेजे थे, उसका उपयोग सर्टीफिकेट केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है लेकिन फिर भी केंद्र बकाया फंड जारी नहीं कर रहा है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि राशि रोके जाने से पंजाब जहां 32 प्रतिशत आबादी एस.सी. समुदाय से संबंधित है, के 9,14,132 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 
 

Punjab Kesari