लुधियाना बम ब्लास्ट ही नहीं इन धमाकों से भी दहला था पंजाब, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 05:55 PM (IST)

जालंधर : लुधियाना में हुआ बम धमाका पहला ब्लास्ट नहीं है इससे पहले ही पंजाब में कई धमाके हो चुके हैं। इन धमाकों ने पंजाब पर हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ दी थी। आज हम आपको कुछ मुख्य धमाकों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पंजाब को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था। 

15 मार्च 1997
जालंधर रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट, 6 की मौत 13 घायल

31 जनवरी 2002
होशियारपुर जिले के पतराना में पंजाब रोडवेज की बस में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे।

31 मार्च 2002
लुधियाना से करीब 20 किलोमीटर दूर दोराहा में फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रैस ट्रेन में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।

28 अप्रैल, 2006
जालंधर बस टर्मिनस पर 45 यात्रियों को ले जा रही एक बस में हुए बम विस्फोट में कम से कम 8 लोग घायल हो गए।

14 अक्टूबर 2007
लुधियाना में शृंगार सिनेमा हॉल में हुए बम विस्फोट में 10 साल के बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।

27 जुलाई 2015
गुरदासपुर जिले के एक पुलिस थाने पर तीन आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में पंजाब के एक पुलिस अधीक्षक सहित 7 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान तीन आतंकवादी भी मारे गए थे।

5 दिसंबर 2015
डुगरी गांव मकसूदां में एक मारूति स्विफ्ट कार में बम धमाका हुआ था। घटना में मोतीनगर के रहने वाले अजय कुमार की मौत हो गई थी और गदईपुर के रहने वाले जगमोहन सिंह घायल हो गए थे।

2 जनवरी 2016
तड़के सुबह 3:30 बजे पंजाब के पठानकोट में पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारी मात्रा में गोला बारूद से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया। संभवत: जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए थे जबकि 3 अन्य घायल सिपाहियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। सभी आतंकवादी भी मारे गए थे।

31 जनवरी 2017
पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान 31 जनवरी 2017 को तलवंडी साबो हलके में कांग्रेस उम्मीदवार और डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समधि हरमंदर सिंह जस्सी की मौड़ मंडी में हुई चुनावी रैली में ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में पांच बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी।

सितम्बर 2018
मकसूदां थाने के भीतर 14 सितंबर की शाम करीब साढ़े 7 बजे चार बम फैंके गए थे।

15 सितंबर 2021
फाजिल्का के जलालाबाद में ब्लास्ट, 1 की मौत, मोटरसाइकिल ब्लास्ट, टिफिन बम

7 नवम्बर 2021
नवांशहर के सी.आई.ए. स्टाफ आफिस में हुआ बम धमाका, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Content Writer

Sunita sarangal