नोटबंदी के बाद अब हैकर दिखाने लगे कमाल
punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2017 - 03:31 PM (IST)

लुधियाना(कुलवंत): डिजीटल इंडिया का फायदा पहुंचने की बजाय अब लोगों को नुक्सान होना शुरू हो गया है, क्योंकि ऑन लाइन पेमैंट होने के कारण बड़े ही शातिर हैकर भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला पुलिस के पास पहुंचा जिसमें एक सब्जी विक्रेता की सालों की कमाई हैकर ने यह कह कर लूट ली कि वह उसके बैंक से बोल रहा है। उसका ए.टी.एम. बंद है और अगर उसे चालू करवाना चाहता है तो ए.टी.एम. का पासवर्ड बताए। पासवर्ड मिलते ही उसके एक लाख 4 हजार रुपए ऑन लाइन ही 6 बार में ट्रांसफर कर लिए गए।
ढोलेवाल के रहने वाले सुंदर दास ने बताया कि उसकी बेटी बी.कॉम. में पढ़ रही है जबकि वह सब्जी बेचने का काम करता है। उसकी बेटी ने ट्यूशन पढ़ा कर व उसने वर्षों की बचत कर अपनी बेटी की शादी के लिए उसके खाते में पैसे इकट्ठे किए थे। 2 जनवरी को उसकी बेटी को फोन आया कि वह उनके बैंक का मैनेजर बोल रहा है। उनका ए.टी.एम. बंद है। अगर उसे चालू करवाना है तो अपना पासवर्ड बताएं नहीं तो उसकी ए.टी.एम. सुविधा बंद कर दी जाएगी। जिस कारण उसकी बेटी ने पासवर्ड दे दिया। इसके बाद उसके खाते से सारी रकम निकाल ली गई जबकि अब उसके खाते में 700 रुपए ही बचे हैं। वह बैंक गया तो वहां से उसे बैंक प्रबंधन ने स्टेटमैंट ही दी लेकिन जिस खाते में ट्रांसफर हुई, उसका पता नहीं दिया गया। उसने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई कि आरोपी को तलाश कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।