2 सालों में कुछ नहीं बदला, सिर्फ अकाली गए और कांग्रेसी आए: भगवंत मान

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 10:52 PM (IST)

कोटईसे खां(गांधी,संजीव): लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया। इसके तहत आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष तथा एम.पी. संगरूर भगवंत मान ने रू-ब-रू प्रोग्राम के तहत गांव वरे में फरीदकोट हलके से उम्मीदवार साधु ङ्क्षसह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया तथा लोगों की मुश्किलें भी सुनीं। भगवंत मान ने कहा कि 2 सालों में कुछ नहीं बदला, सिर्फ अकाली गए और कांग्रेसी आए।

उन्होंने कहा कि हमारे कोई नए मुद्दे नहीं हैं क्योंकि नए मुद्दे तब आते हैं जब पुराने हल हो जाते हैं, लेकिन अकालियों के बाद इस सरकार ने भी कुछ नहीं किया। इस सरकार में भी पहले की तरह टीचर-किसान धरनों पर बैठे हैं, छोटे कारोबार बंद हो रहे हैं, लैंड तथा सैंड माफिया एक्टिव हैं, बिजली के बिल बहुत ज्यादा आते हैं, सरकार किए वायदों मुताबिक स्मार्ट फोन देने से मुकर गई। शगुन स्कीम 21000 से बढ़ाकर 51000 व बुढ़ापा पैंशन में बढ़ौतरी नहीं की गई, रिश्वतखोरी, बेरोजगारी, गरीबी इस सरकार में शिखर पर है। इसलिए अब यह किस मुंह से लोगों से वोटें मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस घर में सिर्फ एक बल्ब ही जलता है, उनका बिल भी 51-20 हजार रुपए आ रहा है। इसलिए ऐसे कई मुद्दे हैं, जो हम लोगों की कचहरी में लेकर जाएंगे तथा लोग ही इसका फैसला करेंगे।
 

Vaneet