पैसा बांटने के मामले में राजा वडिंग और पुरी को नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 08:33 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): चुनाव आयोग ने प्राथमिक जांच के बाद बठिंडा से कांग्रेस के उम्मीदवार राजा वडिंग और अमृतसर लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार हरदीप पुरी को पैसे बांटने के मामलों में नोटिस जारी किए हैं। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने कहा कि 24 घंटे में आरोपों संबंधी जवाब मांगा है।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के एक मैंबर को पैसे बांटने की वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग को शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी व पंजाबी एकता पार्टी ने शिकायत की थी। इसी तरह कांग्रेस ने अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार पुरी की शिकायत की थी। वडिंग की वायरल वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ बुढलाडा के टिंकू नाम के ‘आप’ मैंबर को उसके घर जाकर 50 हजार रुपए देने के आरोप लगाए गए थे।

इसी तरह पुरी द्वारा अमृतसर क्षेत्र में एक भिखारी को अपने पर्स से पैसे निकाल कर दिए जाने की तस्वीर के आधार पर शिकायत की गई थी। कमीशन ने शिकायतों के आधार पर जिला चुनाव अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। 

swetha