Punjab के 5 स्कूलों को जारी हुआ Notice, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 06:29 PM (IST)

गुरदासपुर : पंजाब के 5 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। ट्रांसफर विभाग ने वाहनों में कई खामियां पाए जाने पर गुरदासपुर के 5 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। विभाग ने स्कूलों को 15 दिन के भीतर इन कमियों को दूर करने का आदेश दिया है, अन्यथा वाहनों का पंजीकरण रद्द कर जुर्माना लगाया जाएगा। यह कार्रवाई "सुरक्षित स्कूल वाहन नीति" को सख्ती से लागू करने के लिए की जा रही है।
विभाग ने लिखा है कि स्कूल बसों की हालत खस्ता है और सुरक्षित स्कूल वाहन नीति 2013 तथा मोटर वाहन अधिनियम 1988 का पालन नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते विभाग ने स्कूल संचालकों को वाहन नंबर भेजकर चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
आरटीओ रणप्रीत सिंह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन अपने वाहनों की नियमित सर्विसिंग करवाएं, टैक्स व पासिंग अपडेट रखें तथा सभी दस्तावेज पूरे रखें, अन्यथा ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरदासपुर परिवहन विभाग द्वारा स्कूल प्रबंधन को जारी नोटिस की प्रतियां कुछ अधिकारियों को भी भेजी गईं। यदि स्कूल प्रबंधन 15 दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं देता है तो विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here