बड़ी खबर: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को नोटिस जारी, पढ़ें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:48 AM (IST)
चंडीगढ़: केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने 17.62 लाख रुपये का रिकवरी नोटिस जारी किया है। यह नोटिस नंगल टाउनशिप कॉलोनी में बिट्टू के नाम पर अलॉट दो घरों पर बिना परमिशन के कब्जा करने के आरोप में जारी किया गया है। ये घर बिट्टू को तब अलॉट किए गए थे, जब वह कांग्रेस पार्टी के MP थे। खास बात यह है कि इनमें से एक घर का इस्तेमाल अभी भी कांग्रेस पार्टी ऑफिस के तौर पर किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्री बिट्टू को घर खाली करने के लिए कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस कब्जे की वजह से बोर्ड ने इन घरों पर पेनल्टी रेट लगाना शुरू कर दिया था। अब किराया न देने की वजह से बोर्ड ने 17.62 लाख रुपये की रिकवरी के लिए रिकवरी नोटिस भेजा है। सूत्रों का कहना है कि मंत्री ने अभी तक इस नोटिस का जवाब नहीं दिया है।
यह मामला सितंबर में तब और बढ़ गया, जब पता चला कि नंगल में कांग्रेस ऑफिस अभी भी बिट्टू के नाम पर रजिस्टर्ड है। गौरतलब है कि रवनीत बिट्टू कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं और अब केंद्र सरकार में मंत्री हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

