सिख ड्राईवर के साथ बदसलूकी मामले में कैप्टन ने लिया नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 04:14 PM (IST)

चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश में एक सिख ड्राईवर के साथ पुलिस कर्मचारियों की तरफ से बदसलूकी करने की घटना की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने निंदा की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके यू.पी. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को मामले में दखल देकर कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिसके चलते वहां की सरकार नेे मामले के साथ सम्बन्धित एक पुलिस कर्मचारी पर कार्यवाही करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें सिख ट्रक ड्राईवर ने कुछ पुलिस कर्मचारियों पर उसके साथ बदसलूकी करने के आरोप लगाए गए थे। सिख ट्रक ड्राइवर ने वीडियो में कहा था कि उक्त पुलिस कर्मचारी ने उसकी दाढ़ी की बेअदबी की है जिसके बाद गुस्से में आकर सिख ट्रक ड्राइवर ने कृपाण निकाल ली थी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सिख संगत में भारी रोष पाया जा रहा था जांच के बाद पता लगा कि यह वीडियो उतर प्रदेश के शामली-मुजफ्फरनगर बॉर्डर की है और ट्रक ड्राईवर ने पुलिस की गाड़ी को आगे निकलने के लिए रास्ता नहीं दिया गया, जिसके बाद यह सारा विवाद हुआ। जबकि सिख ड्राईवर का कहना था कि उसने ट्रक एक तरफ करके पुलिस को रास्ता दिया था परन्तु बावजूद इसके पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की।

Vaneet