मंदिर में सभा करने पर भाजपा कैंडीडेट किरण खेर को नोटिस

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 08:37 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन): निर्वाचन कार्यालय, चंडीगढ़ के मॉडल कोड आफ कंडक्ट के नोडल अफसर अनिल गर्ग ने भाजपा प्रत्याशी किरण खेर को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि उनके संज्ञान में यह बात आई है कि भाजपा प्रत्याशी की फेवर में सैक्टर-52 के मंदिर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने गले में मफलर डाल रखे थे और भाजपा के बैज लगा रखे थे। 

मंदिर में माइक व स्पीकर भी लगाए गए थे जो मॉडल कोड आफ कंडक्ट का सरेआम उल्लंघन है। मंदिर में इलैक्शन प्रोपेगेंडा किया जा रहा था। एडवोकेट पंकज चांदगोठिया की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि किरण खेर जो भाजपा प्रत्याशी हैं, वह लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं लिहाजा उनका नामांकन रद्द किया जाए और उनके चुनाव लडऩे पर रोक लगाई जाए। किरण खेर को 24 घंटे में इस नोटिस का जवाब देना है।

swetha