रवनीत बिट्टू और भारत भूषण आशु को Notice जारी, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 06:23 PM (IST)

लुधियाना : जिला पुलिस ने रेल मंत्री रवनीत बिट्टू, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु व जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवार के विरुद्ध अदालत में एक आपराधिक मामले को लेकर चार्जशीट दाखिल की है। जुगराज सिंह की अदालत ने संज्ञान लेते हुए चार्जशीट दाखिल करने पर बिट्टू, आशु व तलवाड़ को 17 मार्च को पेश होने के नोटिस जारी किया है। 

यह मामला 27 फरवरी को लुधियाना नगर निगम के जोन-ए कार्यालय में हुए हंगामे से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक यह मामला नगर निगम जोन-ए कार्यालय के चौकीदार अमित कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया था। एफ.आई.आर. में आई.पी.सी. की धारा 186 (लोक सेवक के कार्य में बाधा) और 353 (लोक सेवक को कर्तव्य पालन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत आरोप लगाए गए हैं। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार, 27 फरवरी को सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्त्ताओं के साथ जोन-ए कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई, वे बैरिकेड लांघकर कार्यालय के गेट पर ताला लगा बैठे। बाद में, नगर निगम कर्मियों ने अंदर से ताला तोड़ा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News