थाना प्रभारी को शो कॉज नोटिस व ASI लाइन हाजिर, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 12:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ के सैक्टर-34 स्थित इमिग्रेशन कम्पनी के कार्यालय में घुस संचालक पर हमले को लेकर स्टाफ की शिकायत पर एफ.आई.आर. को लेकर डी.जी.पी. सुरेंद्र सिंह यादव ने सैक्टर-34 थाना प्रभारी पर जमकर फटकार लगाई।

एस.एस.पी. का चार्ज देख कर रहे एस.पी. मंजीत ने सैक्टर-34 थाना प्रभारी सतविंदर को शो कॉज नोटिस जारी किया है। ए.एस.आई. जोगिंदर को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा बीट स्टाफ में तैनात कांस्टेबल कुलदीप को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच में पता चला कि बीट बाक्स के बाहर रास्ता रोककर पिस्टल तानने का मामले में कार्रवाई हुई है।

मोहाली के खरड़ निवासी गगनदीप शर्मा ने शिकायत में बताया था कि पति जसबीर सिंह के साथ सैक्टर-34 में प्राइम जर्नी इमिग्रेशन कंसल्टेंसी चलाती हैं। बुधवार दोपहर दफ्तर में ग्रेट फ्लायर ओवरसीज इमिग्रेशन नामक फर्म के 7-8 कर्मचारी स्टाफ के साथ बहस कर रहे थे। गगनदीप और पति जैसे ही अपने कैबिन में गए, लवप्रीत मान, जोत और अन्य भी घुस गए। उन्होंने पति को बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। गगनदीप ने बचाव की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और कानों से सोने की बालियां छीन ली। गगनदीप बीट बॉक्स में शिकायत दर्ज करवाने गईं तो आरोपी लवप्रीत मान, जोत और उनके साथी बाहर खड़े थे। लवप्रीत नेगगनदीप का रास्ता रोककर पिस्तौल तान कर और जान से मारने की धमकी दी थी। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने गगनदीप के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आई.पी.सी.) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News