कराची में अब 1000 साल पुराना ऐतिहासिक वरुण देव मंदिर बनाया शौचालय

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 09:17 AM (IST)

गुरदासपुर/कराची(विनोद): जिस देश में हिन्दुओं के मंदिरों की इज्जत न होती हो उस देश (पाकिस्तान) में हिन्दू कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। पाकिस्तान के शहर कराची के बाहर समुद्र किनारे लगभग 1000 वर्ष पुराने वरुण मंदिर को इस समय शौचालय के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। हिन्दुओं द्वारा कई बार इस मंदिर को उन्हें सौंपने की मांग की गई है परंतु उसके बावजूद आज तक इस ऐतिहासिक मंदिर को हिन्दुओं को नहीं सौंपा जा रहा।

सीमापार सूत्रों के अनुसार इस वरुण देव मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण लगभग एक हजार वर्ष पहले हुआ था परंतु 16वीं शताब्दी में जिस जमीन पर मंदिर बना है वह सारी जमीन सहित समुद्र का इलाका एक हिन्दू व्यापारी भोजमल नैंसी भाटिया ने खरीद लिया था। उसने बाकी जमीन तो आगे बेच दी थी परंतु मंदिर की सारी जमीन को मंदिर के नाम कर दिया था। वर्ष 1917-18 में हिन्दू समुदाय के लोगों ने इस वरुण देव मंदिर का सुधार किया था परंतु उसके बाद इस मंदिर पर कुछ अमीर मुस्लिम लोगों का कब्जा हो गया जिसे सरकार आज तक नहीं छुड़वा सकी।

Vatika