पंजाब में अब 630 रुपए में होंगे पानी की गुणवत्ता जांच के 18 टैस्ट, जारी हुए आदेश

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 06:03 PM (IST)

चंडीगढ़ः राज्य में पीने वाले पानी की किफ़ायती रेट पर सही और विश्वसनीय जांच और गुणवत्ता को यकीनी बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर की सरकारी लैबोरेटरियों में पानी की गुणवत्ता सम्बन्धी सूचीबद्ध किये 18 टैस्टों की फीस 630 रुपए तय कर दी गई है। इस सम्बन्धी फ़ैसला आज यहाँ मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन की अध्यक्षता अधीन हुई स्टेट वाटर एंड सेनिटेशन मिशन की संचालन कमेटी (एस.सी.एस.डब्ल्यू.एस.एम.) की दूसरी मीटिंग के दौरान लिया गया।

महाजन ने कहा कि यह पहलकदमी नागरिकों को पीने वाले पानी की किफ़ायती रेट पर जांच और निगरानी की विश्वसनीय सुविधा मुहैया करवाएगी। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को इस साल के अंत तक राज्य के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में टोंटी के द्वारा साफ़ पानी की सप्लाई और शौचालयों की सुविधा को यकीनी बनाने के आदेश भी दिए। संचालन कमेटी ने पानी की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए वाटर क्वालिटी कोष को हरी झंडी दी। संचालन कमेटी ने मोगा और फ़िरोज़पुर जिलों के 600 गाँवों में सामाजिक और जागरूकता गतिविधियों के लिए रीवाईविंग ग्रीन रैवोलूशन सैल (टाटा ट्रस्टों से समर्थन प्राप्त) से समझौता सहीबद्ध करने को भी मंजूरी दी जिससे पंचायती राज संस्थाओं की मदद करके जल सप्लाई योजनाओं के प्रबंधन में उनके सामर्थ्य में विस्तार किया जा सके।

संचालन कमेटी की तरफ से सम्बन्धित डिप्टी कमीशनरों के अधीन ज़िला जल और सेनिटेशन मिशनों को चालू करने के लिए सहायता फंड मुहैया करवाने और शक्तियां देने को भी मंज़ूरी दी गई जिससे ज़िला प्रशासनों को उनके अपने स्तर पर बाकी बचे पाईपों वाले पानी के कुनैकशनों की कवरेज सम्बन्धी कामों में तेज़ी लाने के लिए समर्थ बनाया जा सके। इसके इलावा केंद्रीय फंडों को तेज़ी से प्रोजैक्ट लागूकरण एजेंसियों को तबदील करने के लिए जे.जे.ऐम. और ऐस.बी.ऐम. के लिए ऐसक्रोवड सिंगल नोडल अकाउँट खोलने को मंजूरी दी गई। संचालन कमेटी को कम्युनिटी सैनेटरी कम्पलैक्सों और घरेलू शौचालयों के निर्माण, स्वच्छाग्रहियों की भूमिका सम्बन्धी जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग द्वारा जारी दिशा -निर्देशों के साथ साथ ऐस.बी.ऐम. की सालाना कार्य योजना संबंधी अवगत करवाया गया, जिसको संचालन कमेटी द्वारा नोटिड और स्वीकृत कर लिया गया। इस मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव-कम-वित्तीय कमिशनर ग्रामीण विकास एवं पंचायतें सीमा जैन, के.ए.पी. सिन्हा (वित्त), अलोक शेखर (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), जसप्रीत तलवाड़ (जल सप्लाई और सेनिटेशन) और सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार उपस्थित थे।

कोविड के खि़लाफ़ लड़ाई के लिए 3000 और आक्सीजन कंसनट्रेटर खरीदे
संचालन कमेटी की मीटिंग के दौरान मुख्य सचिव को अवगत करवाया गया कि राज्य में बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे को और मज़बूत करने के लिए विश्व बैंक की मदद से ख़रीदे गए 3000 आक्सीजन कंसनट्रेटर पी.एच.एस.सी को सौंप दिए गए हैं और यह आक्सीजन कंसनट्रेटर पी.एच.एस.सी. द्वारा राज्य की स्वास्थ्य संस्थाओं को दे दिए गए हैं। श्रीमती विनी महाजन ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को इन आक्सीजन कंसनट्रेटरों की कार्यकुशलता का मूल्यांकन करने और इनके रख-रखाव सम्बन्धी प्रबंध करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News