अब बरनाला में भी असला लाइसैंस के लिए लगाने होंगे 5 पौधे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 09:58 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): यदि किसी ने बरनाला में आम्र्ज लाइसैंस (असला) लेना या रीन्यू करवाना है तो उसको 5 पौधे लगाने पड़ेंगे। यह जानकारी पटियाला के डिवीजनल कमिश्नर चंद्र गैंद ने डी.सी. दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह स्कीम उन्होंने फिरोजपुर जिले में पिछले वर्ष अगस्त में शुरू की थी। इस स्कीम के तहत हर वर्ष वहां 12,000 पौधे लगने शुरू हो गए। 
पंजाब में बरनाला 5वां जिला है जहां यह स्कीम शुरू की गई है। फिरोजपुर के बाद पटियाला, संगरूर फिर लुधियाना में यह स्कीम शुरू की गई थी। इस स्कीम से यह लाभ होता है कि गन व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए लेता है जबकि पौधे वह सामाजिक सुरक्षा के लिए लगाता है। बरनाला जिले में 200 लाइसैंस हर महीने रीन्यू होते हैं व 4-5 नए लाइसैंस बनते हैं। इस तरह लगभग 1,000 पौधे जिला बरनाला में लगेंगे। इस मौके पर डी.सी. तेज प्रताप सिंह फूलका, ए.डी.सी. आदित्या डेचलवाल, एस.डी.एम. वालिया, एस.पी.डी. सुखदेव सिंह विर्क आदि हाजिर थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News