पंजाब के अब इस जिले के 5 Teacher निकले कोरोना Positive, स्कूल किया बंद

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 04:58 PM (IST)

सनौर /पटियाला (परमीत): सनौर हलके में पड़ते गांव भांखर स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 5 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके  बाद स्कूल बंद कर दिया गया है।

इसकी पुष्टि करते जिला शिक्षा अफ़सर हरविन्दर कौर ने बताया कि कुल 5 अध्यापक पॉजिटिव आए हैं।अध्यापकों के कोरोनो पॉजिटिव पाए जाने के बाद में मां-बाप और बच्चों में डर का माहौल पाया जा रहा है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण गत कई महीनों से बंद पड़े स्कूलों को सरकार की तरफ से खोल तो दिया गया है लेकिन अभी भी अध्यापकों और उनके साथ-साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कोरोना अपना शिकार बना रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News