अब पंजाब के इस इलाके से मिला ग्रेनेड! पुलिस ने ‘फौजी’ को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 11:36 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने सेना से फरार राजबीर सिंह उर्फ ‘फौजी’ और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान एक हैंड ग्रेनेड और आधा किलो हेरोइन बरामद की है। राजबीर सिंह एक जासूसी मामले में भी वांछित बताया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, एस.ए.एस. नगर ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सेना से फरार राजबीर सिंह उर्फ फौजी और उसके साथी को सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आगे और पीछे के कड़ियों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए इस ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी वित्तीय लेन-देन और नशा तस्करी से जुड़े एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया, जिसमें एक हैंड ग्रेनेड और 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

डीजीपी ने बताया कि राजबीर सिंह इस साल की शुरुआत में अमृतसर देहाती के थाना घरिंडा में दर्ज एक जासूसी मामले में भी वांछित है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि वह हरियाणा के सिरसा में महिला थाने पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश में भी शामिल था और उसने हैंड ग्रेनेड की सप्लाई तथा हमले के लिए वित्तीय सहायता दी थी। आगे की जांच जारी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News