अब गाय, भैंस-बकरी का भी होगा आधार कार्ड, गाड़ियों की तरह होगी Sale-Purchase

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 11:07 AM (IST)

चंडीगढ़ः देश के नागरिकों के साथ-साथ अब पशुओं के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है। बताया जा रहा है कि अब गाड़ियों की तरह पशुओं की भी सेल-परचेज की जाएगी। चंडीगढ़ में नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम को लॉन्च करते समय इसकी शुरूआत की गई। यहां करीब 24000 बड़े पशु हैं, जिसमें गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर आदि शामिल है।

इन सभी को आधार नंबर अलॉट किए जाएंगे, जोकि एनिमल हसबेंडरी एंड फिशरीज डिपार्टमेंट की तरफ से केंद्र के तहत जारी होंगे। बताया जा रहा है कि 12 डिजिट के पशु आधार नंबर की टैगिंग उनके कान में की जाएगी, जो पशुओं की सेल-परचेज के समय अनिवार्य होगी। साथ ही अधिकारी ने बताया कि पशुओं को लेकर जो सेंट्रल फंडिंग स्कीम्स जारी होगी, उसका लाभ भी इस आधार नंबर के तहत मिलेगा। 

Vatika