बाजवा के पॉजिटिव आने के बाद अब कैप्टन समेत सभी मंत्रियों का हो सकता है ''Corona Test''

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 12:35 PM (IST)

पंजाब: कोरोना का संक्रमण फ्रंटलाइन वॉरियर्स के साथ-साथ अब मंत्रियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। बीते दिन पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्द्र बाजवा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस के बाद अब उन को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाख़िल करवाया है।

गौरतलब है कि पंचायत विभाग के सैक्रेटरी विपुल उज्ज्वल और उनकी पत्नी जिला रूपनगर की डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरि की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्द्र बाजवा ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। उल्लेखनीय है कि पंचायत मंत्री कुछ दिनों पहले ही एक मीटिंग में विपुल उज्ज्वल से मिले थे। 

ऐसे में कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिन्दर बाजवा को कोरोना होने के बाद अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी मंत्रियों को सलाह दी है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवाए। हालांकि सभी मंत्रियों के पास से कोरोना टेस्ट करवाने के बारे में सहमति माँगी जा रही है। कैप्टन भी अपना कोरोना टेस्ट भी करवाने चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने पंचायत मंत्री बाजवा के जल्दी होने की स्वस्थ कामना भी की है। 

Edited By

Tania pathak