अब अनमोल रत्न सिद्धू होंगे पंजाब के नए एडवोकेट जनरल!

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 03:52 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की तरफ से अनमोल रत्न सिद्धू को पंजाब का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया जा सकता है। अनमोल रत्न सिद्धू माननीय सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हैं और सात बार पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके हैं। इससे पहले डी.एस. पटवालिया को नया एडवोकेट जनरल नियुक्त करने की चर्चा थी जिस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया जा सका। सूत्रों से सूचना मिली थी कि डी.एस. पटवालिया को एडवोकेट जनरल नियुक्त किए जाने के लिए लगभग सहमति भी हो गई थी परन्तु बाद में इस पर ऐतराज उठ गए। अब बताया जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण पद पर चोटी के वकील अनमोल रत्न सिद्धू को तैनात किया जा सकता है।

गौरतलब है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने से कुछ घंटों बाद ही अतुल नन्दा ने भी ए.जी. के पद से इस्तीफा दे दिया था। अतुल नन्दा ए.जी. रहते समय काफी विवादों में रहे थे। बेअदबी और बरगाड़ी बहबलकलां गोली कांड पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद ए.जी. लगातार न सिर्फ विरोधियों बल्कि कांग्रेसियों के ही निशाने पर थे और कैप्टन पर उनको पद से एक तरफ करने का दबाव बनाया जा रहा था।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Subhash Kapoor