पंजाब की सियासत से बड़ी खबरः अब कैप्टन समर्थकों ने सोनिया गांधी को भेजी फोन रिकॉर्डिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:19 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान में एक नया मोड़ आ गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का समर्थन करने वाले कुछ विधायकों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फोन रिकॉॄडग भेजी है जिसमें कैप्टन के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए उकसाया जा रहा है। विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र के खिलाफ सोची-समझी साजिश के तहत षड्यंत्र रचा गया है। उनके खिलाफ गुटबाजी को इस कदर हवा दी गई है कि तीन सदस्यीय कमेटी के साथ मुलाकात से पहले विधायकों को फोन किए गए ताकि वे कमेटी के समक्ष मुख्यमंत्री के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करें।हालांकि कुल कितने विधायकों ने ऐसी रिकार्डिंग भेजी है इसका कोई स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन कमेटी की शनिवार को हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी परंतु राहुल गांधी ने विधायकों की रिकॉर्डिंग पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी। वैसे भी नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी के करीबी कहे जाते रहे हैं।

बागी विधायकों ने लगाए फोन टैपिंग के आरोप
उधर, विरोध का परचम फहराने वाले बागी विधायकों ने रिकॉर्डिंग की खबर बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री के खिलाफ नया मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। उनका आरोप है कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के खिलाफ खड़े 2 लोगों के बीच बातचीत की जानकारी मुख्यमंत्री तक तभी पहुंच सकती है जब फोन टैप किए जा रहे हों। कहा जा रहा है कि जल्द ही बागी विधायक इस मामले में एक बैठक करने जा रहे हैं ताकि अगली रणनीति तय की जा सके।

Content Writer

Vatika