अब पंजाब में CBI की NO Entry, कैप्टन सरकार ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 11:01 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब सरकार ने सी.बी.आई. को पंजाब राज्य में मामलों की जांच करने संबंधी दी हुई आम सहमति को वापस ले लिया है। देश के कई गैर -भाजपा शासित प्रदेशों द्वारा पहले ही ऐसा कदम उठाया जा चुका है। यह आम सहमति दिल्ली स्पैशल पुलिस इस्टेब्लिशमैंट एक्ट 1946 के तहत दी गई थी, जिसके मुताबिक सी.बी.आई. को पंजाब राज्य में मामलों की जांच करने का अधिकार मिला हुआ था।

अब राज्य सरकार के इस कदम से सी.बी.आई. को पंजाब राज्य में मामले की जांच करने से पहले राज्य सरकार से अनुमति लेेनी होगी। गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल आदि की राज्य सरकारें संबंधित कदम उठा चुकी हैं।

Vatika