अब Sunday को भी खुले रहेंगे संपर्क सेंटर, जानें Timings
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 02:07 PM (IST)
चंडीगढ़ः शहर में अब संपर्क सैंटर रविवार को भी खुले रहेंगे। यह फैसला इंफार्मेशन टैक्नोलॉजी विभाग के डॉयरैक्टर रुपेश कुमार की अध्यक्षता में एज्जिक्यूटिव कमेटी की बैठक में लिया गया।
रविवार को संपर्क सैंटर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। इससे पहले सैंटर सोमवार से शनिवार तक ही खुले रहते थे। कुछ बड़े संपर्क सैंटर का समय सुबह 8 से रात 8 और अन्यों का सुबह 9 से 5 बजे तक है।