बड़ा फैसला: सिर्फ 2 हज़ार में होगा अब कोरोना टेस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 01:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिन्दर): सैक्टर -11 स्थित एसआरएल डायगनोस्टिक लैबोरटरी में अब 2 हज़ार रुपए में कोरोना टेस्ट होगा। सलाहकार मनोज कुमार ने यह अधिक से अधिक सीमा तय की है। इससे पहले टेस्ट के लिए यहाँ 4500 रुपए लिए जा रहे थे। यू. टी. में कोविड टैस्ट के लिए इस लैबोरटरी को रजिस्टर्ड किया गया है।

इस के लिए लैबोरटरी के आधिकारियों के साथ सलाहकार और मुख्य सचिव सेहत, अरुण कुमार गुप्ता ने मीटिंग की। कई राज्यों में इस टेस्ट के लिए 2400 रुपए प्रभार किये जा रहे हैं। इससे पहले शहर में पूरे देश की तरह सरकारी अस्पतालों में कोरोना टैस्ट किये जा रहे हैं, मुफ्त वहीं दूसरी तरफ सैक्टर -11 स्थित इस लैबोरटरी के पैसे ज़्यादा हैं, जबकि सरकार ने सभी देश में प्राइवेट टेस्ट रियायती दर पर करने के निर्देश दिए हुए हैं।

इस समय बड़ी संख्या में लोग इस लैबोरटरी से टेस्ट करवा रहे हैं, जिसके चलते लोग रेट कम करन की माँग कर रहे थे। इस के बाद सलाहकार के ध्यान में यह मामला लायाऔर रेट कम करन का फ़ैसला लिया है। 

Edited By

Tania pathak