पंजाब में अब 1500 रुपए में होगा कोरोना टैस्ट, 15 शहरों में शुरू हुई सुविधा

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 01:12 PM (IST)

लुधियाना(राज): टी.बी. की जांच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ट्रूनैट मशीन के साथ सिविल अस्पताल में कोविड-19 टैस्ट शुरू कर दिए गए हैं परन्तु निजी अस्पताल और नर्सिंग होम्स की तरफ से भेजे गए टैस्टों की कीमत अदा करनी पड़ेगी। निजी अस्पताल और नर्सिंग होम की तरफ से टैस्ट के लिए सिविल अस्पताल को 1500 रुपए देने पड़ेंगे। लुधियाना समेत पंजाब के 15 जिलों के लिए सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वास्तव में कुछ समय पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट करके कहा था कि सरकार की तरफ से कोरोना टैस्ट के नए रेट जारी किए जाएंगे।

इसके बाद मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अनुराग अग्रवाल ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें लुधियाना समेत 15 जिलों के लिए नए रेट तय किए गए हैं, जहां ट्रूनैट मशीन के द्वारा कोरोना के टैस्ट होंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक निजी अस्पताल और नर्सिंग होम भी नमूने लेकर सरकारी अस्पताल में टैस्ट के लिए नमूने भेज सकेंगे, जिसमें स्क्रीनिंग और जांच शामिल होगी। एमरजैंसी में एस.ए.आर. आई. मरीज, सर्जरी मरीज, गर्भवती महिलाओं के नमूने भेजे जा सकेंगे। बता दें कि इससे पहले कोरोना मरीजों के नमूने चंडीगढ़, पटियाला, अमृतसर और फरीदकोट भेजे जा रहे थे। फिर इंडियन काऊंसल ऑफ मैडीकल रिर्सच की तरफ से टी.बी. की जांच में इस्तेमाल की जाने वाली ट्रूनैट मशीन को कोविड-19 के नमूनों की जांच करने की मंजूरी दे दी और 9 जून को सिविल अस्पताल में मशीन इंस्टाल करके कोरोना की जांच शुरू कर दी गई थी। 

Vaneet