Punjab में अब नए फॉर्मूले से होगा Diabetes और Hypertension मरीजों का इलाज

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 08:47 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में अब डायबिटीज और हाईपरटेंशन के पेशेंट्स का इलाज नए फार्मूले से होगा। बी.पी. और शुगर मरीज के उपचार के लिए प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने नए प्रोटोकॉल तैयार कर दिए हैं। प्रोटोकॉल के बूते अब जिला अस्पतालों से लेकर सब-डिवीजन अस्पताल, कम्युनिटी हैल्थ सेंटर, प्राइमरी हैल्थ सेंटर सभी स्वास्थ्य इकाइयों में तय मानकों के हिसाब से मरीज का उपचार और दवाएं दी जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः  सरकारी स्कूलों का समय बदला, जानें क्या होगी नई Timing

गांवों के लोगों को अनियंत्रित ब्लड प्रैशर और शुगर को नियंत्रण में लाने के लिए अस्पताल के विशेषज्ञ के पास जाने की जरूरत नहीं रहेगी, क्योंकि विशेषज्ञों और इंडियन कौंसिल ऑफ मैडीकल रिसर्च के वैज्ञानिकों के परामर्श ने मिलकर ही उपचार के मानक तैयार किए हैं। गांव का कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर भी उसी मानक के आधार पर बी.पी. और शुगर के पेशेंट्स को दवाएं लिखेगा।

पंजाब स्वास्थ्य विभाग में नॉन कम्युनिकेबल डिसीज कंट्रोल विभाग की अधिकारी डा. आशु गुप्ता का कहना है कि पंजाब में ब्लड प्रैशर और शुगर के पेशेंट्स बढ़ रहे हैं।

Content Writer

Vatika