अब फूड सैंपलिंग वैन 50 रुपए में करेगी खाने-पीने वाले सामान की जांच

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 04:07 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): लुधियाना में एफ.सी.सी.आई. द्वारा भेजी गई विशेष वैन शहर में खाने-पीने वाले सामान की जांच कर रही है और आम लोग भी अगर अपने घरेलू इस्तेमाल करने वाले किसी भी खाने-पीने के सामान की जांच करवाना चाहते हैं तो सिर्फ 50 रुपए की फीस देकर वह इस टेस्ट को करवा सकते हैं, जिसके साथ ही परिणाम सामने आता है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए लुधियाना खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिवियाजोत कौर ने बताया कि इसके जरिए लोग अपने दूध, घी, मसाले आदि की टेस्टिंग करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनके द्वारा अन्य जगहों पर भी सैंपल लिए जा रहे हैं और आज लुधियाना के गिल रोड पर स्थित दियाल स्वीट्स में भी सैंपल लिए गए।

उन्होंने कहा कि अगर बड़े सैंपल करवाने हैं तो उसकी रिपोर्ट खरड़ से बनकर आती है। उन्होंने कहा कि जिनके सैंपल फेल हो रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।


 

Mohit