सेहत विभाग अब टी.बी. के मरीजों को मुफ्त देगा पौष्टिक खुराक

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 12:30 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): सेहत विभाग अब टी.बी. की गंभीर बीमारी के साथ जूझ रहे मरीजों के शारीरिक विकास देने के लिए उन्हें मुफ्त में पंजीरी रूपी पौष्टिक खुराक उपलब्ध करवाएगा। विभाग द्वारा एम.डी.आर. और एक्स.डी.आर टी.बी. की विशेष स्टेज के मरीजों को 2 साल तक प्रतिदिन 100 ग्राम पंजीरी देने का फैसला किया है। विभाग ने मरीजों की सुविधा के लिए पंजाब के समूह जिले में पंजीरी के पैकेट भेज दिए हैं। जिला अमृतसर में आज टी.बी. अधिकारी डा. नरेश चावला ने करीब 130 एम.डी.आर. व एक्स.डी.आर टी.बी. मरीजों को पंजीरी के पैकेट मुहैया करवाए।

जानकारी के अनुसार विभाग के ध्यान में आया था कि एम.डी.आर. व एक्स.डी.आर टी.बी. की स्टेज पर पहुंचे मरीजों को उक्त बीमारी के अलावा अन्य बीमारियों भी शरीर में सहन शक्ति दिन-प्रतिदिन कम होने के कारण बड़ी तादाद में घेर रही हैं। मरीजों को अच्छी पौष्टिक खुराक न मिलने के कारण कई मरीजों की इलाज के दौरान ही मौत भी हो जाती है। विभाग द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए पौस्टिक खुराक के अंतर्गत मार्कफैड कंपनी से विशेष तौर पर तैयार करवाई गई पंजीरी में गेहूं, बादाम, सोयाबीन, मूंगफली के दाने आदि का मिश्रण है। विभाग ने बाकायदा मरीजों के सुविधा के लिए 100-100 ग्राम के 10 पैकेटों का एक लिफाफा तैयार किया है। मरीज को एक महीने के लिए 3 पैकेट जिला टी.बी. कार्यालय से मुहैया हो सकेंगे।
 

Des raj