अब सड़कों पर नहीं बजेगा पां पां…पीं पीं… का हॉर्न, जल्द होने जा रहा बड़ा बदलाव!

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सड़कों पर चलते समय कई तरह के हॉर्न सुनने को मिलते हैं। अगर कहीं ट्रैफिक जाम हो जाए तो पां पां…पीं पीं… जैसे हॉर्न सुनने को मिलते हैं, जिससे तो कई बार सिरदर्द होने लगता है। लेकिन अब लोगों को ऐसे हॉर्न से छुटकारा मिलने जा रहा है। दरअसल, केंद्र सरकार एक नया कानून ला रही है, जिससे अब गाड़ियों में कुछ अलग तरीके के हॉर्न बजेंगे।   

ज्यादातर वाहनों पर पां पां.. पीं पीं.. या फिर कई वाहनों जैसे बस ट्रकों में तो बॉलीवुड गाने के हॉर्न बजाए जाते हैं। इन ऊंचे हॉर्न से कई बार दूसरे व्यक्ति का तो हार्ट फेल हो जाता है। लेकिन अब इन हॉर्न से छुटकारा मिलेगा, क्योंकि केंद्र सरकार नया कानून लाने जा रही है, जिसके तहत ऐसे हॉर्न बजाए जाएंगे, जिससे हलके व मधुर संगीत बजे। इस संबंधी केंद्र ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि, ऐसे कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है, जल्द ही इन वाहनों हॉर्न में भारतीय म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की ध्वनि का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे लोगों सिरदर्द नहीं सुख का एहसास हो। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि, इन हॉर्न में तबला, बासुंरी, वायलिन, हारमोनियम व शहनाई की धुनों का इस्तेमाल होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News