अब वाहन चालकों को मिलेगी जाम से राहत, बनने जा रही नई सड़क
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:27 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_26_244718451trafficjam.jpg)
न्यू चंडीगढ़ : पी.जी.आई. खुड्डा लाहौरा से नवांगराओं की ओर जाने वाले वाहन चालकों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। अधिकारियों ने सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंडी बोर्ड ने 3 फरवरी को 2 अलग-अलग टेंडर जारी करके आवेदन आमंत्रित किए हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सड़क चौड़ी करने में हो रही देरी का संज्ञान लिया था। इसके बाद विभाग ने हलफनामा दायर कर कहा कि सड़क चौड़ी करने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। मुख्य सचिव ने मंडी बोर्ड, स्थानीय निकाय विभाग, लोक निर्माण विभाग और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की और फैसला किया कि पंजाब के हिस्से में आने वाली सड़कों को मंडी बोर्ड के फंड से चौड़ा किया जाएगा।
अब विभाग ने इस कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। सड़क चौड़ी करने में हो रही देरी को लेकर हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को आदेश दिया था कि परियोजना को जल्द पूरा कर इसकी समय सीमा बताएं। इसके लिए उन्होंने 6 महीने का समय मांगा था, लेकिन कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और चार महीने के भीतर सड़क का निर्माण कर अगली सुनवाई 5 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने को कहा।
अब दो भागों में बनाई जाएगी सड़क
अधिकारियों ने सड़क चौड़ी करने का कार्य को दो भागों में विभाजित किया है। पहला भाग सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से नाडा पुल तक है। इसे पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदा गया था। इस हिस्से को पहले की तरह 18 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। इस सड़क की 945 मीटर लंबाई के लिए 86 लाख 22 हजार रुपए का टेंडर जारी किया गया है। अब दूसरे भाग के लिए 1 करोड़ 12 लाख 43 हजार रुपए का टेंडर जारी किया गया है। इसमें सड़क के 3.48 किलोमीटर लंबे हिस्से को 18 से 22 फीट चौड़ा करने के लिए टेंडर जारी किया गया है। इन निविदाओं की अंतिम तिथि 13 फरवरी है। ठेकेदार को सड़क का काम 45 दिन के भीतर पूरा करना अनिवार्य होगा। सड़क बनाते समय वीडियोग्राफी भी करानी होगी। जब सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो वह वीडियोग्राफी हाईकोर्ट में पेश की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here