कोरोना के बीच एक और संकटः अब सिर्फ इन Industries को ही मिलेगी Oxygen
punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 01:56 PM (IST)
जालंधरः जिला जालंधर में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी कारण ऑक्सीजन की काफी जरूरत पड़ती है, जिस संबंधित अस्पतालों को पहल के आधार पर ऑक्सीजन सप्लाई करने के आदेश दिए गए। अब पंजाब सरकार, डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री और कमर्स के पत्र के जरिए प्राप्त हिदायतों को मुख्य रखते हुए ये आदेश दिया जाता है कि अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी हो जाने के बाद इन इंडस्ट्रीज को छोड़ कर और किसी भी इंडस्ट्री को ऑक्सीजन नहीं सप्लाई की जाएगी। जो इस प्रकार हैः-
1. Ampoules & Vials
2. Pharmaceutical
3. Petroleum refineries
4. Steel Plants
5. Nuclear Energy Facilities
6. Oxygen Cylinder Manufactures
7. Waste Water Treatment Plants
8. Food & Water Purification
9. Process Industries which require uninterrupted operation of
furnaces, processes etc, as approved by respective StageGovernments.
बता दें कि गत दिवस लिंक रोड स्थित न्यू रुबी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलैंडर की कमी के कारण कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद मरीज के परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अचानक खत्म हुए ऑक्सीज़न सिलैंडर के कारण पूरे आई.सी.यू. में भर्ती मरीजों में दहशत फैल गई।