DC का बड़ा आदेश: जालंधर में अब सिर्फ इन स्थानों पर कर सकेंगे विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 04:28 PM (IST)

जालंधर: विभिन्न संगठनों द्वारा किसान आंदोलन और अन्य शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को लेकर जालंधर जिला प्रशासन की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। मिली जानकारी अनुसार विरोध प्रदर्शन के चलते लोगों को होने वाली मुश्किलों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से नौ स्थानों को नामित किया है। डीसी घनश्याम थोरी ने इन विरोध प्रदर्शनों के कारण अस्त-व्यस्त होते जन जीवन को देखते हुए ये फैसला लिया है। इस संबंधी उन्होंने कहा कि इन स्थानों को सावधानीपूर्वक चुना गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राजनीतिक दलों या अन्य संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान सामान्य जीवन बिल्कुल भी परेशान न हो। इसी के साथ साथ इन प्रदर्शनों में चाक़ू, हथियार आदि लेकर जाने में पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। 

इन स्थानों पर ही अब कर सकते है शांतिमय विरोध प्रदर्शन 
- तहसील परिसर जालंधर के सामने पुडा मैदान 
- देश भगत यादगर हॉल 
- बर्लटन पार्क 
- जालंधर छावनी का दशहरा ग्राउंड 
- इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ग्राउंड करतारपुर 
- अनाज मंडी भोगपुर 
- कपूरथला रोड नकोदर के पश्चिमी तरफ
- अनाज मंडी गांव सैफवाला 
 - नगर पंचायत परिसर शाहकोट शहर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News