अब पन्नू ने 13 सितम्बर को ‘रेल रोको’ का किया आह्वान

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 09:22 AM (IST)

दोराहा (विनायक): ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की जायदाद कुर्ककर एन.आई.ए. की तरफ से और शिकंजा कसने के ऐलान के बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी भारत सरकार को चुनौती देते हुए 13 सितम्बर को पंजाब में ‘रेल रोको’ का आह्वान किया है। साथ ही पंजाब के ऋणी किसानों के लिए फालतू आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है।

सिख्स फॉर जस्टिस की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें पंजाब के ऋणी किसानों की आर्थिक सहायता 3,000 से बढ़ाकर 3,500 करने का ऐलान किया गया है। यह वीडियो कहां तक सही है, इसका कोई भी दावा नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एन.आई.ए. की तरफ से हुक्म जारी किया गया था कि पन्नू की जमीन पर मालिकाना हक भारत सरकार का होगा और उसकी जमीन एक्वायर करने का काम पंजाब में शुरू हो चुका है। पन्नू की अमृतसर के गांव खानकोट में 46 कनाल और सुलतानविंड गांव में 11 कनाल जमीन है। सूत्रों के अनुसार पंजाब की खुफिया एजैंसियों और पंजाब पुलिस को हर समय चौकस रहने के हुक्म जारी किए गए हैं। इस संबंधी मरहूम बेअंत सिंह के पोते और संसद मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि सिख्स फॉर जस्टिस का गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब के भोले-भाले नौजवानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है जिसको पंजाब में से कोई साथ नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि पन्नू की आतंकी सरगर्मियां किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

Vatika