Farmer's protest: रिलायंस के बायकाट के बाद अब किसानों व उनके समर्थकों के निशाने पर ‘पतंजलि’

punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 09:51 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): केन्द्र सरकार द्वारा कृषि बिल को लेकर किसानों के हकों में फैसला न होने के चलते उनका विरोध बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में जहां किसानों द्वारा रिलायंस की जियो कंपनी के मोबाइल फोनों का बहिष्कार करके सिम दूसरी कंपनियों में पोर्ट किए जा रहे हैं, वहीं किसानों द्वारा अब बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोरों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

इससे पहले किसानों द्वारा रिलायंस के कई शोरूम बंद करवाए जा चुके हैं। इसी क्रम में बीते दिनों किसानों द्वारा दोआबा चौक के पास स्थित पतंजलि स्टोर के बाहर विरोध जताते हुए स्लोगन तक चिपका दिए गए। इसके विरोध के चलते उक्त स्टोर के प्रबंधकों द्वारा उस समय खुद ही स्टोर को बंद कर दिया गया ताकि माहौल खराब न हो। किसान व उनके समर्थकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर मीटिंगें करके रिलायंस व पतंजलि के बायकाट की रूपरेखा तैयार की जा रही है और लोगों को पतंजलि का सामान न खरीदने को कहा जा रहा है। किसानों व उनके समर्थकों का कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा बड़े घरानों को लाभ दिया जा रहा है, जबकि लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठे किसानों के मसले को हल नहीं किया जा रहा जिसके चलते उनमें रोष बढ़ता जा रहा है। 

Vatika