अब मैडीकल कॉलेज अमृतसर में होने लगे कोरोना वायरस के प्राथमिक टैस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 11:31 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत) : पंजाब में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के प्राथमिक टैस्ट अब दिल्ली के एम्स अस्पताल की बजाय अमृतसर के सरकारी मैडीकल कॉलेज शुरू हो गए हैं। भारत सरकार के निर्देश पर कॉलेज प्रशासन ने आज से स्वाइन फ्लू की लैबोरेटरी को कोरोना वायरस लैब में तबदील कर गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल 3 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लिए, जिनकी रिपोर्ट 48 घंटे बाद आएगी।


जानकारी के अनुसार लैब में तीन संदिग्ध मरीजों में ऑस्ट्रेलिया से आए पति-पत्नी व दुबई से आए एक भारतीय युवक ब्लड व गले से थ्रोड स्वैब के सैंपल लेकर आर.टी.पी.सी.आर.  मशीन में रखे गए हैं। दो चरणों में होने वाले इस टैस्ट में मरीज के ई-जीन की जांच होगी, जिससे रक्त में मौजूद वायरस के समूह का पता लगेगा। दूसरे चरण में ओ.आर.एफ. वन-बी व आर.टी.आर.पी. टैस्ट होगा। यह टैस्ट भी जीन का है। रिपोर्ट आने के बाद सेहत विभाग पॉजीटिव मरीजों की जानकारी नहीं देगा। पूरी तरह पुष्टि के लिए मरीज का एक सैंपल पुणे की लैब में भेजा जाएगा। मैडीकल कॉलेज की पिं्रसीपल डा. सुजाता शर्मा ने बताया कि उक्त लैबोरेटरी की हैड डा. लवीना हैं, जबकि नोडल अधिकारी डा. के.डी. हैं। लैब में स्टाफ गाइड लाइन के अनुसार पूरी सुरक्षा का ध्यान रख रहा है। गौर हो कि भारत सरकार द्वारा पंजाब सहित बाकी 18 राज्यों के सरकारी मैडीकल कॉलेजों में विशेष लैबोरेटरियां बनाई गई हैं, जिनमें वायरस के प्राथमिक टैस्ट होंगे और आइसोलेशन वार्ड के डाक्टरों को जल्द रिपोर्ट मिल जाएगी। 

Suraj Thakur