अब रेल यात्रियों को मिलेगी Confirm टिकट, On Demand उपलब्ध होंगी माल गाड़ियां

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 04:00 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): लॉकडाउन के दौरान पैसंजर ट्रेनों के बंद होने के कारण रेलवे ने अपनी आमदन बढ़ाने के लिए माल गाड़ियों की तरफ ज़्यादा ध्यान दिया है। यह अब आन -डिमांड उपलब्ध होंगी और इसलिए अलग तौर पर प्रोजेक्ट तैयार कर ज़ोनल स्तर पर विकास समितियों का गठन किया गया है। रेलवे बोर्ड के अधिकारीयों मुताबिक मालगाड़ियों की आमदन बढ़ाने साथ-साथ रेलवे विभाग की तरफ से मुसाफिरों की सुविधा के लिए भी काम किया जा रहा है।

अगले 5 सालों में रेलवे का लक्ष्य मुसाफिरों की संख्या को भी दोगुना करना है, इसलिए रेलवे की तरफ से नयी टैकनॉलॉजी की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे मुख्य मार्ग पर मुसाफ़िरों को कन्फर्म टिकट देने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों मुताबिक नई दिल्ली -जम्मू, अमृतसर, मुंबई और कोलकाता रूट पर इसके लिए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं। 

Edited By

Tania pathak